बहराइच, नवम्बर 3 -- बहराइच, संवाददाता। बहराइच लखनऊ हाईवे पर कैसरगंज थाने के समीप चार दिनों पूर्व चालक को पीट कार से ढकेल लुटेरे कार छीन फरार हो गए थे। स्वाट प्रभारी मनोज कुमार सिंह यादव, कैसरगंज एसएचओ बृजेन्द्र कुमार मिश्रा व उनकी टीम ने चार शातिर लुटेरों को धर दबोचा है। उनके कब्जे से लूटी गई कार बरामद कर ली गई है। गैंग का मास्टर माइंड सरगना रंजीत पर प्रदेश के विभिन्न थानों 28 आपराधिक केस दर्ज है। विशेषरगंज थाने के बड़ागांव निवासी प्रवेश कुमार ने चार दिन पहले कैसरगंज थाने में कार लुट व लुटेरों की ओर से पिटाई, धमकी की तहरीर दी थी। तहरीर पीड़ित के अनुसार लखनऊ स्थित अवध बस स्टेंड से चार युवकों ने वैगन आर कार शहर को बुकिंग कराई थी। कार सवार इन युवकों ने कैसरगंज क्षेत्र में सभी ने उसके साथ मारपीट कर उसे रास्ते में मारपीट कर कार से धक्का देकर फ...