बिजनौर, जनवरी 16 -- नगीना। चार दिन पूर्व 11 जनवरी की रात बाइक सवार की टक्कर से पैदल जा रहा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के दौरान मौत होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। नगीना-नजीबाबाद मार्ग पर 11 जनवरी की रात को 10 बजे के लगभग उजैर 19 वर्ष पुत्र नफीस अहमद निवासी कलालान पैदल घर जा रहा था। थाना नगीना देहात के टांडा साहूवाला निवासी रोहित पुत्र गोविंद सिंह किसी काम से नगीना आ रहा था। जैसे ही उजैर धर्म कांटे के पास पहुंचा तभी रोहित ने अपनी अपाचे बाइक से उजैर के टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी। कि दोनों सड़क पर गिर कर घायल हो गये। राहगीरों ने डायल 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी नगीना पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद ...