चतरा, अगस्त 28 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के कर्मा पंचायत अंतर्गत मंझगांवा गांव निवासी जोगिंदर भारती का पुत्र पप्पू कुमार का शव गुरुवार को कर्मा एवं कनगुरुवा गांव स्थित लिंलाजन नदी से स्थानीय थाना पुलिस ने शव बरामद किया है। इस संबंध में बताया गया कि बीते सोमवार की देर शाम से मृतक अमझरिया नदी में डूब गया था। जिसे काफी खोजबीन किया जा रहा था । सुबह नदी में पानी कम होने के बाद ग्रामीणों को दिखाई पड़ा। इसके बाद स्थानीय थाना को जानकारी दी गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वही गांव में मातम छाया हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...