मथुरा, जुलाई 1 -- थाना जैंत क्षेत्र से चार दिन पूर्व फुटपाथ पर मां के साथ सो रही नौ माह की दुधमुंही बच्ची को चुराने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने बच्ची को बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार अपनी रिश्तेदार को देने के लिए यह बच्ची चोरी की गई थी। अपनी बच्ची के मिलने पर बच्ची को गोद में लेकर मां खुशी के मारे रो पड़ी। मंगलवार को एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि छटीकरा-वृंदावन रोड पर अक्षयपात्र के समीप सड़क किनारे झोपड़ी डाल रह रहे मोनू की नौ माह की बेटी 26 जून की रात गायब हो गयी थी। इसकी जानकारी होने पर पीड़ित दंपति की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की। थाना पुलिस के साथ ही एसओजी, सर्विलांस टीम को लगाते बच्ची को बरामद करने के निर्देश दिये थे। पुलिस टीम को करीब 300 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान अहम सुराग मिले और प्रकाश में आये ब...