सहारनपुर, नवम्बर 18 -- चार दिन पहले ससुरालियों को नशीला पदार्थ ख़िलाकर गायब हुई विवाहिता का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को नगर के मोहल्ला बंजारान निवासी युवक ने बताया कि बीते 15 नवंबर की रात उसकी 23 वर्षीया पत्नी उसे व दो वर्ष के मासूम बेटे को छोड़कर जेवरात व नगदी लेकर घर से फरार हो गई थी। पीड़ित पति ने बताया कि उसकी पत्नी ने रात के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे खिलाया था जिसके कारण उन्हें घटना का सुबह होश में आने पर पता चला। उन्होंने फरार हुई पत्नी की कईं जगह तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली। घटना को लेकर कोतवाली में अगले दिन ही तहरीर भी दे दी थी। लेकिन पुलिस उसकी पत्नी को अभी तक बरामद नहीं कर सकी है। उधर, एसएसआई प्रदीप चीमा ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।...