मथुरा, नवम्बर 18 -- मांट मूला में ईदगाह रोड पर रहने वाले गिहारा समुदाय के दो बच्चों के शव यमुना में मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भिजवाया। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया तो गांव में मातम छा गया। मांट मूला में ईदगाह रोड पर गिहारा और सपेरा जाति के कई परिवार झुग्गी झोंपडी या छोटे छोटे मकान बना कर रहते हैं। बताते हैं कि यहां रहने वाले कालिया गिहारा का पांच वर्षीय बेटा प्रिंस व सनी गिहारा का पांच वर्षीय पुत्र भोला शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे खेलने के दौरान अचानक गायब हो गये थे। बताते हैं कि शाम तक उनके घर वापस न आने पर परिजनों को चिंता हुई तो इनकी सभी जगह तलाश की गयी, लेकिन कहीं पता न चलने पर परिजन परेशान हो गये। बाद में परिजनों ने थाने में दोनों की गुमशुदगी दर्ज क...