मेरठ, जुलाई 20 -- कांवड़ यात्रा के मद्देनजर फोर्स को अलर्ट कर दिया गया है। चार दिन पुलिस प्रशासन की अग्नि परीक्षा है और तमाम अफसर कांवड़ मार्गों पर डेरा डाले हैं। देररात तक व्यवस्था बनाने के लिए खुद कमान संभाल रहे हैं और यातायात प्रबंधन कर रहे हैं। मेरठ में कांवड़ मार्गों का 325 किलोमीटर का कुल क्षेत्र सात जोन में बांट दिया गया है। हर जोन पर सीओ और मजिस्ट्रेट स्तर के अफसरों को लगाया है। एसपी स्तर के अधिकारी भी लगातार इन जोन में रहेंगे और निगरानी करेंगे। अपडेट रूट डायवर्जन प्लान भी लागू कर दिया है। गंगनहर पटरी पर हर तरह के वाहन प्रतिबंधित, एक्सप्रेस वे चलता रहेगा एसएसपी के आदेश के बाद कांवड़ पटरी मार्ग पर सभी तरह के वाहन प्रतिबंधित किए गए हैं। यहां न बाइक चलेंगी और न कार। इस रास्ते को कांवड़ियों के लिए खाली छोड़ दिया है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्...