रामपुर, नवम्बर 5 -- थाना क्षेत्र में सड़क किनारे मिले युवक की मौत के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि चार दिन पहले रुपये के लेनदेन का लेकर विवाद हो गया था। उस दौरान दोनों नशा किए हुए थे। जिसके बाद मारपीट हुई थी,उसी मारपीट का बदला लेने के लिए ही हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लोहे का पाइप और खून से सनी एक शर्ट बरामद की है। केमरी थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव निवासी मिढ़ई लाल खेती किसानी करते है। उनका बेटा बुद्धसेन उम्र 37 साल भी साथ में ही खेती-किसानी में सहयोग करता था। मिढ़ई लाल के अनुसार मंगलवार शाम उनका बेटे को गांव का ही एक युवक अपने साथ घर से ले गया था। देर रात तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसको तलाश किया था। लेकिन, रामपुर रोड पर सड़क किनारे एक खेत के पास युवक...