बक्सर, दिसम्बर 16 -- डुमरांव। एक ही परिवार में चार दिनों में दो की मौत होने से घर में कोहराम मच गया है। स्थानीय निवासी पूर्व उप मुख्य पार्षद ब्रह्मा ठाकुर के छोट भाई विष्णू ठाकुर ने पिछले शनिवार को दम तोड़ा था, फिर मंगलवार को उनके पिता फतेह बहादुर ठाकुर उर्फ भुटी ठाकुर 85 वर्ष की हो गई। मौत की खबर सुनकर उनके पैतृक निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों तांता मंगलवार को पूरे दिन लगा रहा। संवेदना व्यक्त करने वालों में जदयू की प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा, पूर्व मुख्य पार्षद मोहन मिश्रा, पूर्व मुख्य पार्षद कमलेश तुरहा, पूर्व मुखिया मो. इस्लाम अंसारी, माले नेता संजय शर्मा, पप्पु सिंह, पिंटू सिंह, अनिल सिंह, दीपक तिवारी, पूर्व नप चेयरमैन भागमनी देवी, मुन्ना खां, कृष्णा सिंह, डा. आनंद पांडेय, संजय जायसवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन...