पूर्णिया, जुलाई 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।चार दिन पहले पूर्णिया के इन्टरमीडिएट का छात्र पटना से गायब हो गया है। काफी खोजबीन के बाद भी जब छात्र कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने केहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सहायक खजांची थाना के शारदा नगर बस स्टैण्ड निवासी दिनेश कुमार दास ने पुलिस को बताया है कि 29 जून की रात करीब एक बजे उनका पुत्र 17 वर्षीय रिषभ पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन से कोशी एक्सप्रेस पकड़ने के लिए टोटो से घर से निकला था। 29 जून के दोपहर बाद करीब दो बजे तक रिषभ से परिजनों की फोनिक बात हुई थी और उसने बताया था कि वह पटना सिटी पहुंच चुका है, थोड़ी देर बाद पटना जंक्शन पहुंच जाएगा। फिर घरवालों ने रात करीब 8 बजे उसे फोन किया तो उसका फोन ऑफ आने लगा। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। अब उन्होंने किसी अनहोनी आशंका सताने लगी...