सहारनपुर, जुलाई 21 -- मिर्जापुर हथिनीकुंड बैराज पर नदी में चार दिन पहले एएनएम द्वितीय वर्ष की छात्रा कूद गई थी, जिसका कुछ पता नहीं लग पाया है। वहीं, हरियाणा के यमुनानगर में नदी में एक महिला का शव मिला है। आशंका जताई जा रही कि छात्रा का शव हो सकता है, लेकिन अभी पहचान नहीं हो पाई है। हरियाणा पुलिस ही शव का पोस्टमार्टम करा रही है। वहीं, छात्रा के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाना मिर्जापुर क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव में हुई थी। छात्रा एक विश्वविद्यालय में एएनएम कोर्स कर रही थी और वह द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। मायके पक्ष का आरोप है कि छात्रा को ससुराल पक्ष द्वारा परेशान किया जाता था। मायके पक्ष का आरोप है कि छात्रा की फीस भी ससुर...