प्रयागराज, नवम्बर 24 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने वाली कंपनी की सेवा इसी महीने समाप्त होने जा रही है। इसके कारण अब 26 नवंबर से 30 नवंबर तक नए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अफसर अनुमति नहीं देंगे। मतलब ये कि इस दौरान नए ड्राइविंग लाइसेंस प्रिंटिंग के लिए नहीं जाएंगे लेकिन आवेदन के साथ बाकी सभी कार्य होंगे। दरअसल स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के बाद विभाग की ओर से जल्द ही कागजी कार्यवाही पूरी हो जा रही थी लेकिन स्मार्ट कार्ड बनने में महीनों लग जा रहा था। इसलिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की ओर से नया टेंडर जारी करके नई कंपनियों को जिम्मेदारी गई है। एआरटीओ प्रशासन राजीव चतुर्वेदी ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित कोई काम प्रभावित नहीं होगा। सिर्फ 26 से 30 नवंबर तक उसकी प्रिंटिंग क...