शामली, फरवरी 28 -- हैलो! इरफाना ऑप ने ऑनलाइन शोपिंग कर विदेश से महंगे सामान एवं गहने खरीदे है, लेकिन इसका पैमेंट नहीं दिया आपके खिलाफ सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किया जा रहा और आपकों अरेस्ट करने के लिए टीम रवाना हो गई है। वाट्सअप पर वीडियो काल में पुलिस वर्दी में एक अफसर उसे धमकाते हुए यह सब कहता है। इरफाना घबराहट में! मैने कोई खरीदारी नहीं कि तभी झट से वाट़सअप कर उसके फोटो सहित शोपिंग का सामान एवं फार्म उसे भेजा जाता है। इस तरह से डिजिटल अरेस्टिंग का डर दिखाकर महिला से तीन दिन तक करीब एक डेढ़ लाख की रकम जमा करा ली जाती पैसे खत्म होने पर महिला डर से अपने परिजनों को बताया तब जाकर साइबर ठगों का डिजिटल अरेस्टिंग के नाम पर ठगी का पता लगता है। यह वाक्या जलालाबाद कस्बे का है जिसमें महिला इरफाना से डिजिटल अरेस्ट कर तीन दिन तक कॉल कर एक लाख रुपये 38 हज...