शामली, अप्रैल 9 -- थाना क्षेत्र के गांव हुरमजपुर से चार दिन पूर्व 16 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। घटना के संबंध में लापता किशोरी के पीड़ित पिता ने पड़ोसी गांव के ही एक युवक पर किशोरी को अगवा कर ले जाने की नामजद शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर अगवा किशोरी को भी कुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने बरामद किशोरी को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया है। किशोरी के बरामद होने से परिजनों व पुलिस ने राहत की सांस ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...