अयोध्या, अक्टूबर 30 -- गोसाईगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। रामापुर में लूट व चोरी की बड़ी घटनाओं का पुलिस अभी खुलासा नही पायी है कि अंकारीपुर वेसौरा गांव में बुधवार की देर शाम डीजे की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने 90 हजार की कीमत के तीन एम्पलीफायर उठा ले गए। भुक्तभोगी विपिनदेव उर्फ आदित्य ने बताया कि वेसौरा नहर पर उसकी दुकान है, शाम को वह दुकान बंद कर घर खाना खाने चला गया। एक घंटे बाद लौटा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था और तीन मशीन चोर उठा ले गए, तत्काल थाने आकर वह तहरीर दिया। थानाध्यक्ष शारदेंदु दूबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एफआईआर से असंतुष्ट पीड़ितों ने एसएसपी से की शिकायत: गोसाईगंज के रामापुर गांव के दो मजरों में बीते रविवार की रात दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया गया। पहले मामले में परिजनों को ब...