लखीमपुरखीरी, अगस्त 17 -- पिछले हफ्ते तक रही बाढ़ का पानी अभी तक खत्म नहीं हुआ था कि शारदा नदी का जल स्तर फिर से बढ़ने लगा। खेतों और रास्तों पर पानी भरने लगा है। नेशनल हाइवे 730 से जुड़े रेहरिया सम्पर्क मार्ग पर पानी बढ़ने से दोबारा नाव चलने लगी है। हफ्ते भर में दोबारा बाढ़ आने से सदर और धौरहरा तहसील के लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। पिछले हफ्ते आई बाढ़ का पानी उतरने लगा था। सदर और धौरहरा तहसील के प्रभावित गांवों के लोगों ने कुछ राहत की सांस ली थी। राहत के चार दिन बीते थे कि शुक्रवार/शनिवार की रात से शारदा नदी का पानी फिर चढ़ने लगा। नेशनल हाइवे 730 से जुड़े रेहरिया सम्पर्क मार्ग पर नाव का संचालन रोक दिया गया था। इस रोड पर पानी कम हो जाने की वजह से पैदल उतारा हो गया था। पानी बढ़ जाने से इस रोड पर शनिवार को फिर से नाव का संचालन शुरू कर दिया गया। सदर तहस...