देवरिया, नवम्बर 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। बुधवार को चार दिन की बंदी के बाद सदर निबंधन आफिस में रजिस्ट्री कराने को भीड़ उमड़ पड़ी। 8 से 11 नवंबर तक बंदी के चलते 12 से 15 नवंबर तक दो घंटा रजिस्ट्री का समय बढ़ाया गया है। इससे शाम 6 बजे तक रजिस्ट्री की गयी। समय बढ़ाने से बुधवार को 80 से अधिक रजिस्ट्री की गयी। इसके बाद भी दर्जनों क्रेता और विक्रेताओं को वापस लौटना पड़ा। सदर तहसील क्षेत्र में एक नगर पालिका व सात नगर पंचायत हैं। इससे सदर निबंधन कार्यालय में जमीन, मकान की रजिस्ट्री अधिक संख्या में होती है। रजिस्ट्री की सारी प्रक्रिया आनलाइन है। बैनामा कराने को पहले आनलाइन कराना पड़ता है और मोबाइल पर ओटीपी आता है। अक्तूबर माह में विभाग का पोर्टल काफी सुस्त चलने से कई दिनों तक 8-10 ही रजिस्ट्री होता था, जबकि पोर्टल चलने पर सदर निबंधन कार्यालय म...