गोरखपुर, अगस्त 7 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। कुशीनगर जिले का एक युवक गुलरिहा क्षेत्र की किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया और चाकू दिखाकर कई बार दुष्कर्म किया। उसने पीड़िता को धमकी दी कि पुलिस से शिकायत करोगी तो जान से मार दूंगा। चार दिनों बाद किशोरी अपने घर पहुंचकर मां को आप बीती बताई। बुधवार को पीड़िता की मां ने पुलिस को लिखित तहरीर दी। गुलरिहा पुलिस आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के एक गांव की महिला का आरोप है कि कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के रोहारी निवासी विपिन कुमार 11 जुलाई की दोपहर महिला की 13 वर्षीय बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया और गोरखपुर स्थित बक्सीपुर में किराए के एक मकान पर चार दिनों तक रखा। इस दौरान किशोरी को अलग-अलग जगह ले जाकर चाकू की नोक पर दुष्कर्म किया। 15 जुलाई को प...