मथुरा, दिसम्बर 25 -- क्रिसमस डे और नववर्ष के अवसर पर आबकारी विभाग ने शराब ठेकों के संचालन समय में एक घंटे की बढ़ोतरी की है। विभागीय आदेश के अनुसार 24, 25, 30 और 31 दिसंबर को जिले के सभी शराब के ठेके प्रातः 10 से रात्रि 11 बजे तक खुले रहेंगे। आबकारी विभाग के अनुसार सामान्य दिनों में शराब के ठेकों का समय सुबह 10 से रात 10 बजे तक निर्धारित है, लेकिन त्योहारों के दौरान शराब की मांग में वृद्धि को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इन दिनों रोजाना की तुलना में शराब की बिक्री अधिक होती है। जिला आबकारी अधिकारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि निर्धारित समय के बाद किसी भी स्थिति में ठेके खोलने की अनुमति नहीं होगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...