मुजफ्फरपुर, जून 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पुरानी गुदरी बहलखाना रोड स्थित अपने घर से सफाई कर्मी विश्वा मल्लिक बीते चार दिनों से लापता है। इस संबंध में उसकी पत्नी ने इशवा देवी ने नगर थाने में एफआईआर कराई है। पुलिस को बताया है कि 11 मई की सुबह छह बजे विश्वा मल्लिक रोज की तरह घर से काम करने के लिए निकले थे। उसके बाद घर नही लौटे। काफी खोजबीन के बाद भी उनके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। अनहोनी की आशंका को लेकर परिवार के लोग दहशतत में है। इधर, नगर पुलिस का कहना है कि आवेदन के आधार पर उसकी खोजबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...