दरभंगा, जून 18 -- घनश्यामपुर। घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के तुमौल गांव निवासी रणधीर कुमार सिंह की पत्नी कंचन कुमारी गत 12 जून को साबरमती जाने के लिए घर से निकली थी। वह अहमदाबाद के श्री स्वामी नारायण कॉलेज ऑफ नर्सिंग में जीएनएम का कोर्स कर रही है। अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा देने के लिए वह मुजफ्फरपुर जंक्शन से जनसाधारण एक्सप्रेस में सवार हुई थी। रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि 13 जून की सुबह 10 बजे पत्नी से आखिरी बार बात हुई थी। उसने बताया था कि ट्रेन आगरा फोर्ट पहुंच चुकी है। इसके बाद 14 जून की सुबह जब कॉल किया गया तो मोबाइल बंद मिला। परिजन लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रणधीर सिंह ने घनश्यामपुर थाने में पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दी है। उन्होंने जीआरपी और आरपीएफ की मदद से तलाश भी करवाई, लेकिन अब तक कोई जानकार...