देवघर, अक्टूबर 30 -- चितरा। दिग्घी गांव स्थित तालाब से बुधवार को एक व्यक्ति की सड़ी-गली लाश पुलिस ने बरामद की है। शव देखने से प्रतीत होता कि कई दिनों से लाश पानी में थी, जिससे लाश काफी सड़ चुकी थी और बदबू भी काफी आ रहा था। जानकारी के अनुसार दिग्घी गांव के लोगों को बुधवार सुबह एक लाश तालाब के पानी में तैरती दिखी। उसके बाद किसी ने चितरा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विकाश कुमार पासवान दलबल के साथ दिग्घी गांव पहुंचे और फिर लाश पानी से निकालकर कब्जे में लिया। शव थाना लाकर पंचनामा तैयार करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया गया। इधर पुलिस ने लाश की पहचान भी कर ली है। इस संबंध में थाना प्रभारी विकाश कुमार पासवान ने बताया कि थाना क्षेत्र के पहरुडीह गांव के कालेश्वर किस्कू के तौर पर शव की पहचान की गई है। मृतक के पुत्र...