बगहा, अप्रैल 6 -- बेतिया/नौतन। नौतन थाने की डबरिया पंचायत के वार्ड-7 से चार दिनों पूर्व लापता हरिनारायण सिंह के पुत्र सोनू सिंह उर्फ राजू सिंह (30) का शव उसके घर से सौ मीटर पीछे गेहूं के खेत से शनिवार की सुबह मिला है। नौतन थानाध्यक्ष के मना करने के बाद भी शव का अंतिम संस्कार परिजनों ने पुलिस के पहुंचने के पहले कर दिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि डबरिया पंचायत के वार्ड-7 में क्षत-वक्षित स्थिति में शव मिलने की सूचना सुबह में आठ बजे प्राप्त हुई। उस वक्त नौतन पुलिस की टीम दूसरे जगह पर विधि व्यवस्था कायम रखने में लगी हुई थी। स्थानीय मुखिया के माध्यम से परिजनों को खबर करवाया गया कि पुलिस के आने तक शव को सुरक्षित रखा जाए। पुलिस टीम 10 बजे डबरिया गांव में पहुंची तो मालूम चला कि परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। सोनू सिंह उर्फ रान...