बेगुसराय, नवम्बर 3 -- बखरी, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के लौछे गांव स्थित चंद्रभागा नदी से सोमवार को पुलिस ने 16 वर्षीय एक किशोर का शव बरामद किया। मृतक की पहचान लौछे निवासी त्रिवेणी साह के पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, नदी में शव दिखने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जुट गई। सूचना पाकर एसडीपीओ कुंदन कुमार, थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार तथा एसआई कैलाश यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि गोलू कुमार चार दिनों से लापता था। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक का माहौल व्याप्त हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसडीपीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।...