मोतिहारी, फरवरी 18 -- रक्सौल, एक संवाददाता। रक्सौल में स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस व्यवस्था बदहाल है। मरीजों को इलाज के लिए निकला एंबुलेंस खुद ही कब बीमार हो कर मंजिल पर पहुंचने के बजाय रास्ते में दम तोड दे। इसका ठिकाना नहीं है। ताजा मामले में रक्सौल अनुमंडल अस्पताल से रेफर किए गए एक गंभीर प्रकृति के मरीज को मोतिहारी सदर अस्पताल ले जा रहा एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस रामगढ़वा के तिलावे पुल के पास दुर्घटना का शिकार हो गया। गनीमत यह रहा कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। एंबुलेंस का अगला चक्का ब्लास्ट हो गया। इसमें स्टेपनी की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। अतिरिक्त टायर नहीं रहने से चार पांच दिनों से एंबुलेस अनुमंडल अस्पताल में मरम्मती के इंतजार में खड़ा है। इसको लेकर विभाग को त्राहि माम संदेश भेजा गया है, जिस पर अब तक कोई सुनवाई और करवाई नहीं हो सकी है। इसी तरह ...