बहराइच, अगस्त 19 -- मिहींपुरवा, संवाददाता। मोतीपुर विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े जालिमनगर फीडर के सेमरहना गांव में चार दिनों से ट्रांसफार्मर फुंका पड़ा है। यहां के लोग हलकान है। भीषण गर्मी में बच्चे और बुजुर्ग व महिलाएं बेचैन हैं। लोगों को भारी दुश्वारी हो रही है। बिजली विभाग के अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं। सेमराहना गांव में चार दिनों से 25 केवीए क्षमता का विद्युत ट्रांसफार्मर जल गया है। चार दिनों से बिजली नहीं मिलने से बैटरी, इन्वर्टर, मोबाइल, मोटरपम्प नहीं चलने से पानी समय से नहीं मिल रहा है। रात को सोना दुश्वार हो गया है। बताया जा रहा है कि 25 केवीए का ट्रांसफार्मर ओवरलोड की वजह से जल गया है। उपभोक्ताओं ने मोतीपुर विद्युत उपकेंद्र पर आवारा अभियंता तथा सहायक अभियंता के सीयूजी नंबर पर फोन लगाया लेकिन दोनों अधिकारियों ने उपभोक्ताओं का फोन उ...