दुमका, जुलाई 4 -- दुमका, प्रतिनिधि।दुमका के फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में चार दिनों से एक अज्ञात व्यक्ति का शव सड़-गल रहा है। शव से अब बदबू आ रही है। पोस्टमार्टम हाउस के आसपास रहने वालों का जीना दूभर हो गया है। पोस्टमार्टम हाउस के आसपास घनी आबादी है। शव की पहचान मनोज कुमार राय पिता बंगाली राय जामा थाना अन्तर्गत अरका गांव निवासी के रुप में हुई है। अस्पताल प्रबंधन ने जामा थाना की पुलिस को सूचित कर दिया है। सूचना दिए जाने के बाद भी मृतक के परिजनों को पुलिस अभी तक ढूंढ नहीं पायी है। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि शव को जरमुंडी की पुलिस ने जरमुंडी के बस पड़ाव से उठाकर इलाज के लिए पीजेएमसीएच में भर्ती कराया था। अस्पताल में पहुंचने के साथ ही उक्त युवक की मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने जरमुंडी थाना की पुलिस को सूचित किया और क...