लखीसराय, अगस्त 6 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। एक ओर जहां लखीसराय शहर में लगातार बारिश के कारण जलजमाव की समस्या बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर वार्ड संख्या 33 स्थित लाली और काली पहाड़ी मोहल्ले के लोग पीने की पानी के लिए तरस रहे हैं। क्षेत्र के करीब 200 से अधिक घरों में चार दिनों से पानी की आपूर्ति पूरी तरह बंद है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या नई नहीं है। हर महीने तीन से चार बार मोटर या ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से नल जल आपूर्ति ठप हो जाती है। इस बार बारिश के दौरान बिजली की ठनका" गिरने से मोटर और ट्रांसफार्मर दोनों खराब हो गए। लेकिन चार दिन बीतने के बावजूद पीएचडी विभाग मरम्मत नहीं करा सका, जिससे नाराजगी और चिंता दोनों बढ़ती जा रही हैं। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बबलू कुमार ने बताया कि विभाग के अधिकारियों को कई बार फोन पर जानकारी दी गई है, ...