गोरखपुर, जुलाई 22 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। 17 जुलाई से महानगर में निराश्रित कुत्तों की नसबंदी का काम ठप पड़ा है। सोमवार से एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर (एबीसीएस) ने कुत्तों को पकड़ने का काम शुरू किया। जगन्नाथपुर में 01 और महुईसुधरपुर दुर्गापुर चौक से 02 मादा निराश्रित कुत्तों को पकड़ा। दूसरी ओर इलाहीबाग पक्कड़ वाली मस्जिद और साझी पैलेस दिग्विजयनगर में जो निराश्रित कुत्तों को पकड़े गए उनकी नसबंदी होने कारण छोड़ना पड़ा। हालांकि मंगलवार से नसबंदी का काम शुरू किया जाएगा। गुलरिहा के अमवा में नगर निगम द्वारा स्थापित एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर (एबीसीएस) और डॉग केयर सेंटर, जहां कुत्तों की नसबंदी और एंटी रेबीज टीकाकरण होता है, वहां वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है। इस कारण महानगर में आवारा कुत्तों को पकड़ने का काम रुक गया है, ज...