धनबाद, अक्टूबर 10 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र के घनुडीह मोहरीबांध में विगत चार दिनों से जलापूर्ति ठप है। जलापूर्ति ठप होने से चार सौ की आबादी पानी के लिए त्राहिमाम कर रही है। लोगों में झमाडा व बीसीसीएल प्रबंधन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि कोल बेयरिंग एरिया होने के कारण यहां जल का कोई और स्रोत नहीं है। झमाडा की जलापूर्ति और बीसीसीएल के पिट वाटर के भरोसे ही यहां की जनता है। पीने से लेकर नित्यक्रिया तक के लिए पानी की आवश्यता है। पानी नहीं मिलने से बच्चों की पढ़ाई से लेकर नौकरी पेशा तक लोगों का प्रभावित हो रहा है। सुबह होते ही लोगों को पानी की तलाश में निकलना पड़ रहा है। पिछले 6 महीने से सप्ताह में एक-दो दिन ही थोड़ी देर के लिए जलापूर्ति होती है। चार सौ की आबादी में मात्र दो जगह पीने का पानी का कनेक्शन ...