भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 और 14 में पिछले चार दिनों से पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप है, जिससे हजारों लोग परेशान हैं। इन वार्डों में रेशम महाविद्यालय के पीछे स्थित बुडको जलमीनार से हर दिन एक घंटे के लिए पानी आता है। लेकिन बीते चार दिनों से लोगों को एक बूंद भी पानी नहीं मिला है। वार्ड 13 और 14 के निवासियों को पानी के लिए काफी दिक्कत हो रही है। समस्या को लेकर पार्षद संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बुडको के अधिकारियों और इंजीनियरों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई। उनका आरोप है कि मोबाइल पर हुई बातचीत में भी कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए पार्षद संघ ने मेयर डॉ. बसुंधरा लाल, डिप्टी मेयर और नगर आयुक्त शुभम कुमार से मामले को तुरंत संज्ञान म...