गाजीपुर, नवम्बर 2 -- रेवतीपुर। डेढ़गांवां गांव में पानी टंकी के जले 25 केवीए ट्रांसफॉर्मर समय पर नहीं बदले जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को समाजसेवी हरिपाल राय के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे विद्युत विभाग के अधिकारियों ने ट्रांसफॉर्मर जल्द बदलने का आश्वासन दिया, लेकिन ग्रामीण तत्काल नया ट्रांसफॉर्मर लगाए जाने की मांग पर अड़े रहे। आंदोलन की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने नया 25 केवीए ट्रांसफॉर्मर लगवाया, जिसके बाद दो घंटे बाद ग्रामीणों ने आंदोलन समाप्त किया। नया ट्रांसफॉर्मर लगाए जाने से गांव की पेयजल आपूर्ति चार दिन बाद बहाल हो सकी, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। धरना के दौरान ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और लापरवाही का आरोप लगाया। समाजसेवी हरिपाल राय ने कहा कि शासन के निर्...