कोडरमा, दिसम्बर 3 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के मरकच्चो उत्तरी पंचायत अंतर्गत विस्थापित गांव पुनरवास के ग्रामीण पिछले चार दिनों से बिजली कटौती की समस्या झेल रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार चार दिन पूर्व ओवरलोड के कारण गांव का ट्रांसफार्मर जल गया, जिसके बाद से पूरे गांव में अंधेरा पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना तुरंत विद्युत विभाग को दी गई थी, लेकिन विभाग की ओर से अब तक ट्रांसफार्मर बदलने की कोई पहल नहीं हुई है। इससे गांव के बच्चों, वृद्धों, मरीजों और पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर जल्द से जल्द जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग की है। आवेदन देने वालों में मुखलाल कुशवाहा, सिकंदर बर्मा, मुरली बर्मा,...