समस्तीपुर, अगस्त 10 -- ताजपुर। प्रखंड के फतेहपुरबाला पंचायत के वार्ड चार पछियारी डीह टोला स्थित मोहल्ले का एकमात्र तारापंप चापाकल पिछले चार दिनों से खराब पड़ा है। लोग ठंडा पानी पीने को तरस गए हैं। शिकायत करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मोहल्ले का एकमात्र चालू चापाकल है। बिजली नहीं रहने पर नल जल बंद हो जाने पर लोग इसी चापाकल पर आश्रित रहते हैं। बताया कि पूर्व में भी चापाकल में खराबी आ गई थी जिसे काफी मशक्कत के बाद मिस्त्री को बुलाकर ठीक कराया गया। परंतु काम चलाऊ ठीक होने के कारण एकबार फिर चापाकल खराब हो गया। इससे दर्जनों परिवार पानी से वंचित हो गए हैं। रक्षा बंधन जैसे पवित्र त्योहार के दिन भी लोगों को नल जल बंद हो जाने पर खराब चापाकल के कारण पेयजल संकट का सामना करना पड़ा। इस बाबत पूछे जाने पर बीडीओ गौरव कुमार ने कहा कि पीएचईडी विभाग से...