मुजफ्फरपुर, मई 18 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सरैया के धनुपरा सब स्टेशन से जुड़ी गहिलो गांव के सैकड़ों उपभोक्ता पिछले चार दिनों से अंधेरे में है। इसको लेकर खैरा पंचायत के उपभोक्ताओं में आक्रोश है। मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह ने बताया कि चार दिन पहले ट्रांसफॉर्मर जल गया। उन्होंने बताया कि गांव में पिछले एक साल से उपभोक्ता लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या से जूझ रहे थे। शनिवार को जले ट्रांसफॉर्मर की जगह 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया। वह भी अधिक लोड के कारण फिर से जल गया। उपभोक्ताओं ने 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है। भीषण गर्मी के कारण उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं ने सड़क जाम कर आंदोलन की चेतावनी दी है। उधर, सहायक अभियंता मो. ओजैर आलम ने बताया कि शीघ्र समा...