गिरडीह, फरवरी 19 -- गिरिडीह। रोटरी गिरिडीह द्वारा रोटरी नेत्र चिकित्सालय में आयोजित सात दिवसीय प्लास्टिक सर्जरी कैंप के चौथे दिन मंगलवार को भी अमेरिकी डॉक्टरों ने कई लोगों की सफल प्लास्टिक सर्जरी की। यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जिनिया अमेरिका से आए डॉ टॉम कैम्पर एवं डॉ जनाथन ब्लैक के नेतृत्व 16 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने चार दिनों में 40 लोगों की सफल प्लास्टिक सर्जरी की है। कटे होंठ, जलने के कारण सटी अंगुलियां आदि की सर्जरी डॉक्टरों द्वारा की गई है। कैंप के सफल आयोजन में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला, कैंप के संयोजक बिजय सिंह, सुभाष घोष, राजेंद्र बगड़िया, नवीन सेठी, मनीष तर्वे, विकास बगड़िया, अमित गुप्ता, राजेश जालान, डॉ विनय गुप्ता, पीयूष मुसद्दी, शरद रूंगटा, आशीष तर्वे, नरेंद्र सिंह, राजेंद्र भारतिया, दिलीप जैन, प्रशांत बगडिया, मनीष केडि...