भभुआ, जुलाई 14 -- डायरिया फैलने की सूचना पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री पहुंचे सिकरी सीएस, डीपीएम, एनसीडीओ के अलावा मेडिकल ने किया गांव का दौरा 04 अस्पतालों की मेडिकल टीम पहुंची गांव में 05 मरीजों का पीएचसी व तीन का गांव में इलाज (पेज तीन) भभुआ/अधौरा, हि.टी.। अधौरा के सिकरी गांव में फैले डायरिया के करीब 500 मरीजों का इलाज चार दिनों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व गांव में मेडिकल टीम द्वारा किया जा चुका है। इनमें कुछ वैसे भी मरीज शामिल हैं, जिनका इलाज गांव व पीएचसी दोनों जगहों पर हुआ है। इसकी पुष्टि अस्पताल प्रबंधक दिनेश पाठक ने की है। हालांकि उक्त गांव में रोजाना पूरे दिन मेडिकल टीम कैंप कर मरीजों का इलाज कर रही है। एक डायरिया पीड़ित बच्ची की मौत भी हो चुकी है। पांच मरीजों का सोमवार को पीएचसी में इलाज किया गया। शुक्रवार को अल्पसंख्यक कल्याण म...