रामगढ़, जून 21 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला में पिछले चार दिनों से लगातार भारी बारिश हुई। यह कुल 410 एमएम दर्ज किया गया। इस बीच आसपास क्षेत्रों के लिए ताबाही रही। अंतिम 24 घंटे में 52.4 एमएम दर्ज की गई। इस दौरान दामोदर पूरे ऊफान पर दिखा। आसपास के सटे घर जलमग्न हो गए है। वहीं इसका व्यापक असर बिजली पर पड़ा है। शहर में 9 घंटे तक बिजली गुल रही। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 16 घंटे बिजली ठप रही। भारी बारिश के बीच स्कूलों में 21 जून तक छुट्टी घोषित की गई थी। बाजारों में लगातार सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि इसमें शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को थोड़ी सुधार दिखी। मौसम विभाग सूत्रों के अनुसार रविवार को स्थिति सामान्य होने का अनुमान है। इसके बावजूद जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकस रहेगी। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया ग...