हजारीबाग, जुलाई 12 -- चरही, प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के बहेरा पंचायत के फुसरी, कजरी और करीमगंज में शुक्रवार सुबह को एक पागल कुत्ता ने तीन लोगों को काट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। एक महिला को भी गुरुवार को काट कर जख्मी कर दिया था। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह को रुकसाना प्रवीण उम्र आठ वर्ष, पिता इरशाद अंसारी, स्कूल जाने के लिए सड़क किनारे स्कूल गाड़ी का इंतजार कर रही थी। उसी समय पागल कुत्ता ने उस बच्ची के मुंह पर हमला कर दिया। उसी समय कुत्ता को भगाने के लिए उसका मामा ने जब कुत्ता को पत्थर से मारकर भागने कि कोशिश किया तो उसे भी चपेट में ले लिया। उसके आंख के पास काट के जख्मी कर दिया। ठीक आधे घंटे के बाद फिर उस पागल कुत्ते ने घर के आंगन में बैठे प्रेम टुडू को पैर में काट डाल और भाग गया। उसी पागल कुत्ते ने गुरुवार को कजरी, भुरकुंडा निवासी...