प्रयागराज, जुलाई 18 -- प्रयागराज। सावन मास की पंचमी तिथि को मां गंगा ने बड़े हनुमान जी मंदिर में पवनसुत को स्नान कराया था तो एक बार फिर एक बार फिर गंगा मैया उन्हें स्नान कराने के लिए मंदिर पहुंची। गुरुवार की देर रात जलस्तर तेजी के साथ बढ़ना शुरू हो गया था। देर रात सवा दो बजे के करीब गंगा मैया ने पवनसुत को स्नान करा दिया। मंदिर के महंत बलवीर गिरि ने शिष्यों के साथ मां का स्वागत किया, हनुमान जी की आरती उतारी। चल मूर्ति को एक बार फिर कार्यालय कक्ष में रखा गया। जिसके बाद मंदिर का कपाट बंद कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...