हाजीपुर, अगस्त 5 -- हाजीपुर । हिंदुस्तान प्रतिनिधि जिले में अगस्त चार दिनों में झूमकर बरसा है। चार दिनों में कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश हो रही है। रविवार की देर रात से सोमवार की देर शाम तक रुक-रुककर बारिश होती रही। बारिश जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हुई तो किसी क्षेत्र में ना के बराबर। सोमवार की सुबह से लेकर शाम तक शहर में काले बादलों का डेरा जमा रहा। दोपहर में 15 मिनट के लिए धूप जरूर खिली थी, लेकिन फिर शाम होते ही झमाझम बारिश शुरू हो गई। विभागीय आंकडों पर गौर करें तो रविवार की सुबह 10 बजे के बाद से लेकर सोमवार की सुबह 9 बजे तक औसतन 57.01 एमएम बारिश हुई। बीते चार दिनों में जिले में 133.7 एमएम बारिश हुई। जो धान की फसल के लिए फायदेमंद है। बारिश यदि ऐसे ही कुछ दिन होती रही तो इस बार धान का उत्पादन अच्छा होगा। विभागीय आंकड़ों के अनुस...