लोहरदगा, मई 17 -- भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा भंडरा प्रखंड बस्ती के कुंबाटोली निवासी सलीम अंसारी की 22 वर्षीय लापता बेटी निकहत परवीन का शव शुक्रवार को एक कुएं से बरामद किया गया। आशंका है कि हत्या कर शव को किसी ने कुएं में डाल दिया। 13 मई को शाम आठ बजे से वह गायब थी। इसकी सूचना थाने में भी दी गई थी। आज सुबह उसके शव को उसके घर के ही कुएं में तैरते देख लोगों के होश उड़ गये। सूचना मिलने पर भंडरा पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकला। दुपट्टा में पत्थर बांध कर शव को कुएं में फेंका गया था। इससे साफ जाहिर होता है कि उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है। पुलिस मामले के जांच में जुटी है। पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां के निर्देश पर जांच के लिए फारेंसिक टीम फारेंसिक टीम भी बुलाई गई। टीम द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। इस घटना से ...