बलिया, मई 7 -- सुखपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के घोसवटी गांव के अजय तिवारी अपहरण कांड में चौथे दिन भी सस्पेंस बरकार रहा। पुलिस की चार टीमों के काफी प्रयास के बाद भी गायब अधेड़ का सुराग नहीं लग सका। हालांकि इस प्रकरण को लेकर राजनीति धीरे-धीरे तेज होने लगी है। सत्ताधारी दल से नेताओं का घोसवटी पहुंचने का सिलसिला जारी है। आटा चक्की संचालक अजय शनिवार की रात संदिग्ध हाल में लापता हो गये। उनके पुत्र महामृत्युंजय तिवारी ने एक दर्जन बाइकों से पहुंचे हथिारबंद बदमाशों पर अपहरण करने तथा विरोध करने पर परिवार के लोगों के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि 29 अप्रैल की रात कुछ लोग आटा चक्की से आनाज की बोरी उठा रहे थे। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट किया। इस मामले में 30 अप्रैल को पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। उनक...