लखीसराय, दिसम्बर 24 -- लखीसराय, कार्यालय प्रतिनिधि। लखीसराय जिले में पिछले चार दिनों से लगातार छाए घने कुहासे और सर्द हवाओं ने जनजीवन को खासा प्रभावित कर रखा है। शीतलहर जैसी स्थिति के कारण लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। बीते चार दिनों तक लोगों को सूरज देव के दर्शन तक नहीं हुए थे, जिससे ठंड और अधिक बढ़ गई थी। मंगलवार को मौसम ने कुछ अलग रुख जरूर दिखाया, लेकिन इससे लोगों को पूरी राहत नहीं मिल सकी। मंगलवार की अहले सुबह मौसम अपेक्षाकृत साफ नजर आया। आसमान में कुहासा कम था और लोगों को उम्मीद जगी कि शायद आज ठंड से कुछ राहत मिलेगी। हालांकि यह राहत ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी। सुबह पांच बजते ही अचानक पूरे जिले में घना कुहासा छा गया। सर्द हवाएं चलने लगीं, जो बर्फ सी चुभने वाली महसूस हो रही थीं। कुहासे की घनता इतनी अधिक थी कि कुछ ही ...