जहानाबाद, अक्टूबर 6 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। ओकरी (घोसी) थाना क्षेत्र के चिलारी (लक्षणविगहा) गांव के बागीचा से पुलिस ने सोमवार को एक पल्सर बाइक बरामद किया। बरामद हुई बाइक चोरी की बताई जा रही है। ओकरी के थानाध्यक्ष पवन कुमार दास ने इसकी पुष्टि की है। खबर के अनुसार चार दिनों पूर्व भोला विगहा गांव के निवासी अनिल कुमार की बाइक की चोरी कर ली गई थी। उन्होंने इस संबंध में मामला दर्ज कराया था। पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही थी। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली की एक बाइक चिलारी बगीचा में लावारिस हालत में पड़ी हुई है। पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और उसे बरामद किया। यह पता चला कि इसी बाइक की चोरी की गई थी। पुलिस की दबिश से घबराकर अपराधियों का गिरोह बाइक को बागीचे में छुपाकर भाग गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...