छपरा, सितम्बर 6 -- छपरा, हमारे संवाददाता। शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चनचौरा जमुना पोखरा में शनिवार को डूबने से इंटर के छात्र की मौत हो गई। मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के सांढा मोहल्ले के जितेंद्र सिंह का 20 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार सिंह बताया जाता हैl वह स्नान करने गया था तभी डूब जाने से उसकी मौत हो गईl परिवार के लोगों ने बताया कि 12:30 बजे छोटे बेटे को सूचना मिली कि धनंजय डूब गया हैl उसके बाद वहां पहुंचकर किसी तरह से शव को पोखर से निकाला गया और सीधे छपरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी में लेकर परिवार के लोग पहुंचे लेकिन ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिवार के लोगों ने सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। मृतक के पिता जितेंद्र सिंह ने बताय...