बक्सर, सितम्बर 26 -- पेज तीन के लिए ------ 29 सितंबर से ज्योति चौक से नगर थाना चौक की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद मुनीम से जमुना चौक, ठठेरी बाजार से थाना चौक तक सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दुर्गापूजा व दशहरा मेला को लेकर शहर में चार दिनों तक लोगों की भीड़-भाड़ रहेगी। ऐसे में प्रशासन ने शुक्रवार को शहर में यातायात व्यवस्था के लिए ट्रैफिक एडवाजाइरी कर दिया है। इसे लेकर ट्रैफिक डीएसपी संतोष सिंह ने पत्र जारी करते हुए बताया कि आगामी 29 सितंबर से 02 अक्टूबर तक दोपहर 12 बजे से सुबह 03 बजे तक बड़े और भारी मालवाहक वाहनों का शहर में परिचालन बंद रहेगा। हालांकि, इमरजेंसी वाहन जैसे एम्बुलेंस, सरकारी वाहन और शव वाहन के परिचालन पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। जारी निर्देश के तहत शहर के ज्योति चौक से नगर थाना चौक की...