अयोध्या, जून 23 -- गोसाईगंज। रेलवे ट्रैक पर ओवरहालिंग कार्य के चलते चार दिनों तक गोसाईगंज रेलवे स्टेशन की पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग बंद रहेगी। यह जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे के सेक्शन इजीनियर नंदन सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह सात बजे से रेलवे क्रॉसिंग आम लोगों की आवाजाही के लिए बंद कर दी जाएगी। जिसे फिर शुक्रवार को रात दस बजे खोला जाएगा और उसके बाद आम लोगों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस को भी यातायात डायवर्सन के लिए पत्र लिखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...