श्रावस्ती, नवम्बर 7 -- श्रावस्ती। सहायक महानिरीक्षक निबन्धन सुनीता बाजपेयी ने बताया कि स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के ऑनलाईन पोर्टल के लिए प्रयुक्त एनआईसी की ओर से संचालित मेघराज क्लाउड सर्वर को नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड पर स्थानान्तरित किया जाना प्रस्तावित है। इस कारण आठ से 11 नवंबर तक चार दिनों तक पुराने सर्वर के डाटा को दूसरे पर स्थानान्तरित किया जाए। जिसके कारण इन चार दिनों तक किसी प्रकार का बैनामा कार्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस अवधि में आमजन की ओर से ऑनलाईन लेखपत्र पंजीकरण एवं अन्य आवेदनों का कार्य अस्थायी रूप से बाधित रहेगा। इसी के साथ उप निबन्धक कार्यालयों में पंजीकरण का कार्य संपादित नहीं किया जा सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...