साहिबगंज, मार्च 5 -- साहिबगंज। बीते तीन-चार दिनों तक नगर क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा उठाव का काम बंद रहने के बाद मंगलवार से शुरू हो गया है। कचरा उठाव करने वाली आकांक्षा वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी टीपर वाहन के जरिए नगर के सभी 28 वार्ड में कचरा जमा कर उसका निस्तारण करती है। टीपर वाहन के ड्राइवर व हेल्परों ने दो माह से मानदेय भुगतान नहीं होने के मामले को लेकर बीते शनिवार से काम बंद कर दिया था। आकांक्षा के प्रतिनिधि ने नगर परिषद को बताया था की उनके ड्राइवर व हेल्पर जनवरी व फरवरी माह का मानदेय नहीं देने के विरोध में काम बंद कर दिया है। दूसरी ओर कई टीपर वाहन के चालक व हेल्पर का कहना था कि उनलोगों ने हड़ताल नहीं की है, बल्कि संबंधित कंपनी ने ही काम बंद करा दिया है । उसे तीन-माह से नगर परिषद ने राशि नहीं दी है तो फिर कैसे काम करेंगे। उधर, मंगलवार को नग...